युक्ति कि गला काटकर हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस किया गिरफ्तार

By: Izhar
Dec 09, 2020
309

गाजीपुर: बहरियाबाद थाना क्षेत्रके खाजेपुर मठीया गांव में  बीते ६ दिसंबर कि सुबह युक्ति कि गला काटकर हत्या कर दिया गया था। आज पुलिस टिम ने मुखबिर की सूचना पर बहरियाबाद पानी टंकी तिराहे से भीम कुमार निवासी खाजेपुर मठीया थाना बहरियाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को प्रेस वार्ता में मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि  पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मेरे गांव खाजेपुर मठिया में खेत में जिस युक्ति का शव मिला था उसकी हत्या मैंने ही कि थी।

उसने बताया कि मृतक युक्ति मेरे गांव की थी जिससे मैं एकतरफा प्यार करता था। उस अकेले शौच करते हुए देख मैंने दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसका वह विरोध करने लगी और सबको यह बात बताने को बोलने लगी।जिससे डर कर मैंने गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की तथा उसके गले पर दांत से काटकर लहूलुहान कर दिया। उसके मर जाने के बाद उसे छोड़कर भाग गया।पकड़ने वाली टीम में बहरियाबाद एसओ रामनेवास, क्राइम ब्रांच प्रभारी श्‍यामजी यादव, व सर्विलांस टीम शामिल थी। पुलिस अधीक्षक ने इस हत्‍या का खुलासा करने के लिए टीम को १५ हजार रुपया पुरस्‍कार देने की घोषणा की है। प्रेसवार्ता में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सैदपुर मौजूद थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?