प्रापर्टी डीलर की तीन करोड़ की पांच मंजिला इमारत मात्र तीन घंटे में जमींदोज

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 06, 2020
196


गाजीपुर : मुख्तारअंसारी के करीबी प्रापर्टी डीलर गणेश दत्ता मिश्र तीन करोड़ की पांच मंजिला इमारत मात्र तीन घंटे में ही जमींदोज हो गयी।  पांच मंजिला अवैध इमारत को प्रशासन ने रविवार को जमींदोज कर दिया। आज सुबह साढे सात बजे से इमारत को गिराने की कार्रवाई शुरू हुई। आज सुबह पूरी इमारत को चार फोकलेनो को लगाकर इमारत को धाराशाई कर दिया। जिला प्रशासन के अनुसार यह बिल्डिंग बिना मास्‍टर प्‍लानद्वारा नक्शा के हि बनाया गया था।

इस पर एसडीएम ने यह नोटिस जारी किया है।  इसी आदेश के बाद मालिकान ने जिलाधिकारी के यहां अपील दाखिल की थी।जिस पर बीती रात डीयम कि अगुवाई वाली बोड की बैठक में राहत न मिलने के बाद ध्वस्तीकरण कि प्रक्रिया शुरू हुई।नियमो की अनदेखी के चलते यह कार्रवाई की है। लगभग दो दशक पहले गणेश दत्‍त मिश्रा एक मामूली इंसान थे । इस इमारत के गिरने के बाद मुख्‍तार अंसारी के करीबियो में दहशत फैल गया है।देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों से शासन-प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी एवं उनसे जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई चल रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?