शुक्रवार को जनपद में आयोजित हुआ मेगा अंतराल दिवस

By: Izhar
Nov 28, 2020
199

गाजीपुर- खुशहाल परिवार के उद्देश्य से मेगा अंतराल दिवस  का आयोजन २७ नवंबर शुक्रवार को जनपद के जिला महिला चिकित्सालय के साथ ही सभी ब्लॉकों एवं ब्लॉकों में संचालित होने वाले उप केंद्रों पर किया गया। जिसमें परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई विधियों के लिए जन जागरूकता एवं सेवा प्रदान करने का कार्यक्रम किया गया।

परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि जिले की सभी स्वास्थ्य ईकाईयों पर परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थायी साधनों जैसे अंतरा त्रैमासिक गर्भनिरोधक, ओरल पिल्स माला-एन एवं छाया साप्ताहिक गोली, कंडोम (आईयूसीडी) को लोगों तक पहुंचाने व साधनों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक शुक्रवार को “अंतराल दिवस” मनाया जाता है ।  इस दिवस को आयोजित करने से लोगों को परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सप्ताह के अन्य दिन परिवार नियोजन के अन्य साधन स्वास्थ्य सुविधाओं पर उपलब्ध नहीं होंगे । लोगों के लिए यह साधन सभी दिन उपलब्ध रहेंगे । जो भी दंपति अस्थायी  साधन अपनाना चाहते हैं उन्हें गर्भनिरोधक सामग्री व सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी ।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जनपद में कुल १५६ महिला नसबंदी,१२९ आईयूसीडी,१३९ प्रसव पश्चात आईयूसीडी,१२९२ अंतरा, ५९५ छाया गोली, ४७७ माला एन, ५३६३ कंडोम का वितरण निशुल्क किया गया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि इसी के क्रम में २९ नवंबर रविवार को जनपद में पुरुष नसबंदी कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। जो जिला अस्पताल गाजीपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर में किया जाएगा। जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और एसीएमओ परिवार कल्याण डॉ के के वर्मा के द्वारा जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?