हो तो ऐसा प्रधान का काम जनता से किया वादा किया पूरा

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 20, 2020
529

BY,खान अहमद जावेद 

उत्तरप्रदेश : जनपद गाजीपुर अंतर्गत थाना गहमर के गांव सभा बारा के प्रधान राबिया तबस्सुम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर खान द्वारा गांव के लोगों से वादा किया था । जब अल्लाह मौका देगा तो जरुर गहमर थाना अंतर्गत मोजा रसूलपुर मैं ट्रैक्टर हार्वेस्टर वगैरा गाड़ियों को जाने के लिए पुल का निर्माण किया जाएगा lक्योंकि नाहर होने के कारण ट्रैक्टर: हार्वेस्टर गाड़ी नहीं जा पाती थीl यह गाड़ियां गहमर मौजा से होकर रसूलपुर जाती थी।  जिस से गहमर निवासियों से अक्सर झड़प भी हो जाया करता थ। या उनको मुआवजा देना पड़ता था । इन परेशानियों से दूर करने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पुल का निर्माण शुरू करा दिया गया है lक्षेत्र के किसानों का कहना था कि यह एक इंकलाबी कदम हैl इस पुल के बन जाने से १ हज़ार  बीघा के किसानों की समस्याएं दूर हो जाएंगी और गांव से लोगों को आने जाने में काफी आसानी हो जाएगी । और अब हम लोगों का खेत काफी नजदीक हो जाएगाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?