बिजली पोल नहीं तार नहीं ,मीटर लगा कर बिल वसूली बंद की जाए- :रामप्यारे

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 11, 2020
278

BY.खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरl यह हमारा महान भारत हैl किस तरह गरीबों के साथ खेल खेली जाती हैl इसका उदाहरण यहां नजर आता हैl

अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बढा़ हुआ विजली बिल भेजकर की जा रही जबरियां वसूली पर रोक लगाओ शहाबपुर ,बारोडीह मे अक्टूबर महीने तक का राशन न देने वाले कोटेदारों का लाइसेस रदद हो ,दलित बस्तियों मे आने -जाने के रास्ते की व्यवस्था करो ,गरीबों को काम दो ,रोजाना पाॅच सौ दाम दो नही तो दस हजार गुजारा भत्ता दो आदि सवालो को लेकर जखनियां तहसील व ब्लाक भुड़कुडा़ थाना क्षेत्र के शहाबपुर गाॅव के डाक्टर भीम राव अम्बेदकर पार्क मे धरना दिया अंत मे डीएम ,उपजिधिकारी जखनियां को सम्बोधित दस सुत्रीय मांगों का पत्रक एडीओ पंचायत एवं राजस्व निरीक्षक को सौपा गयाl

धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा कि जिन गरीबो को दोनो जून राशन खरीद कर पेट भरना पड़ रहा है जिनकी लाॅकडाउन ने रोजी रोटी छिन लिया lइस भयानक मॅहगाई मे सब्जी दाल तक खरीदने के लिए पैसे नही हैl नून भात खाकर झोपडी़ मे गुजारा कर रहे हैl विजली बिभाग ने किसी के घर 20हजार तो किसी के घर पच्चीस हजार का बढा़ हुआ बिल भेज दिया हैl तथा जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैl इतनी भारी भरकम बिल जमा करने के लिए तो घर तक बेचना पडे़गा lउन्होने शहाबपुर बारोडीह समेत पूरे जिले का 2020 विजली बिल को वापस लेने वसूली पर रोक लगाने,माफ करने की माॅग उठाई तथा मनिहारी ब्लाक के पहाड़पुर खुर्द गाॅव की मुसहर बस्ती मे मीटर लगा दिया गया lतार और खम्भा दूर दूर तक नही हैl उन्होने कहा कि इस समय जरूरत थी की सरकार गरीबो को किसी बहाने काम देती ,उन्हे भुखमरी से नही जूझना पड़ता, लेकिन सरकार केवल कागजो मे काम दे रही है !अगर हर गरीब को न्यूनतम सौ दिन का काम मिला होता तो बीस हजार रूपया गरीब के घर पहुॅच जाता उन्होने गाॅवो मे दो सौ दिन काम देने काम नही तो दस हजार रूपया हर महीने गुजारा भत्ता देने के साथ हर महीने प्रति यूनिट 15 किलो राशन ,दाल चीनी चना तेल मशाला मुफ्त मे देने की माॅग उठाई तथा अक्टूबर महीने तक का गरीबो को राशन न देने वाले बारोडीह ,शहाबपुर के कोटेदारो का लाइसेस रदद करने की माॅग उठाई l

अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला कार्यकारिणी सदस्य उजागीर राम ने कहा कि आजादी के सत्तर साल बाद भी दलित बस्तियो मे गरीबो के घर आने जाने के लिए रास्ता तक नही है दूसरे के खेतो का घर आने जाने के लिए सहारा लेना पड़ रहा है lहम माॅग करते है बारोडीह (समनहर ) मौजे समेत शहाबपुर मे चकरोड पर मिट्टी व खडन्जा कराया जाय तथा शौचालय के घटिया निर्माण की टीम गठित कर जाॅच कराया जाय कई जगह तो बगैर गडढा़ खोदे ही बना दिया गया है lवही आवासविहीन भारी संख्या मे गरीबो का नाम आवासलिस्ट मे नही हैl जो रिहायशी मडई मे गुजारा करने को विवश है उन्होने डोर टू डोर सर्वे कराकर आवास शौचालय देने की माॅग उठाई ऐसा नही होने पर आन्दोलन तेज करने की चेतावनी दी बुढा़पे मे जीवन बसर कर रहे गरीबो को पेंशन देने की माॅग उठाई ताकि उनके बुढापा का सहारा हो सके ा

धरना को गुलाब सिंह ,लालबहादुर ,रामबृक्ष मौर्य ,बेचू वनवासी ने सम्बोधित कियाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?