नहीं होगी हरिबंशी राम को सच्ची श्रद्धाजलि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई मंजिल तक ले जाना होगा

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2020
217


By.जावेद बिन अली

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर मे भाकपा (माले)के संस्थापक सदस्यों मे से एक बरेसर थाना क्षेत्र के सुतिहार गाॅव निवासी बरिष्ठ कामरेड हरिबंशी राम मास्टर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भाकपा (माले) के केन्द्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जब फासीवाद अपने चरम पर है ऐसे समय मे कामरेड हरिबंशी राम के निधन लोकतांत्रिक जनांदोलनों को अपूर्णनीय छति हुई है कामरेड हरिबंशी राम 1961 मे कम्युनिस्ट आन्दोलन मे शामिल हुए थे

कुख्यात इंद्रिरा गाॅधी के बर्बर दमन का मुकाबला करते हुए सामाजिक आन्दोलनों का नेतृत्व करते रहे उनका देश मे कम्युनिस्ट आन्दोलन को मजबूत करते हुए व्यवस्था परिवर्तन उनका सपना था मनुष्य का मनुष्य के प्रति शोषण का खात्मा ,था उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही कामरेड हरिबंशी राम मास्टर साहब को सच्ची श्रद्धाजलि होगी ।

उम्र 90 वर्ष के पार होने के बाद उनका राजनीतिक युवा जोश धीमा ,थकने वाला नही था जो हमें हमेशा प्रेणा देते रहेगे सुतिहार गाॅव से उनकी शवयात्रा मे हजारो की तादात शामिल युवाओ ने उनके संघर्षों को आगे बढाने का संकल्प लिया जो बठना गाॅव होते बरेसर चट्टी के रास्ते तुलसीसागर लंका भाकपा(माले)कार्यालय पर उनके पार्थिक शरीर पर श्रद्घा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धाजलि अर्पित की गई

तुलसीसागर कार्यालय पर डाक्टर सलाहुददीन खाॅ,डा० फतह मुहम्मद , डा० रमाशंकर ,विजय राव ,योगेन्द्र भारती ,रामविलास यादव,मोती प्रधान ,राजेश वनबासी ,विनोद प्रताप ,प्रदीप भारती ने सम्बोधित किया l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?