कोलकाता पुलिस द्वारा डॉ अली शेर खान को सम्मानित

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 17, 2020
342

By:जावेद बिन अली

पश्चिम बंगाल कोलकाता: उत्तर प्रदेश पूर्वांचल क्षेत्र के जनपद गाजीपुर के रहने वाले कोलकाता मैं अपने सामाजिक कार्य और अमन शांति के रूहेरवा डॉ अली शेर खान को कोलकाता पुलिस द्वारा बॉडीगार्ड पुलिस हेड क्वार्टर ऑडिटोरियम हाल में इस वर्ष भी अब्दुल खालिक मुल्ला विधायक द्वारा डॉ अली शेरखान को अमन और शांति के क्षेत्र में काम करने के लिए पुरस्कृत किया गया l 

इस अवसर पर विधायक अब्दुल खालिक मुल्ला ने भारत की गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत का पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है lजहां सभी धर्मों का सम्मानित किया जाता हैl भारत के इतिहास में जहां मस्जिद के इमाम और मोअजिन को वेतन दिया जाता है lइस वर्ष सरकार द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए सभी पूजा कमेटियों को 50000 की सहायता की जा रही है l

इस अवसर पर सैयद वकार रजा आईपीएस डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ,कफील अहमद हाशमी डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ,रेहाना खान काउंसलर, आफताब आलम काउंसलर ,रंजीत सेल चेयरमैन ब्यूरो काउंसलर ऑफ कोलकाता कारपोरेशन मुख्य रूप से उपस्थित थे lइस अवसर पर सभी लोगों ने दुर्गा पूजा दिवाली आदि को शांति रंग से मनाने का अपील कियाl इस अवसर पर तमाम दुर्गा पूजा कमेटी और मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?