गंगा स्नान करने जा रही महिलाओं को अनियंत्रित ट्रक ने रौदा ,3 महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत

By: Izhar
Oct 16, 2020
219


ग़ाज़ीपुर : गंगा स्नान करने जा रही महिलाओं को अनियंत्रित ट्रक ने रौदा। हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गई। मामला जमानिया कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मंझरिया गांव का है। बताया जा रहा है। कि सुबह गंगा स्नान के लिए जा रही महिलाओं को ट्रक ने रौदा हादसे में मीरा देवी 35, किरन 15 और ज्योति देवी 58 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने ट्रक समेत ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। इस हादसे से परिजनों के  कोहराम मचा हुआ है।हादसे में बाद मौके पर भीड़ लग गई। घायल महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिलाओं की मौत के बाद  गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने ट्रक को रोक कर उसमें तोड़फोड़ की। सड़क पर हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?