शाहगंज लाइव मर्डर केस के मुख आरोपी तारिक नाटकीय ढंग से अदालत में किया समर्पण

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 09, 2020
368

मो, हारून

जौनपुर :19 सितंबर को दिन में 11 बजे शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में  ओसामा की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपित तारिक ने पुलिस व क्राइम ब्रांच को गच्चा देते हुए सीजेएम न्यायालय में गुरुवार को समर्पण कर दिया भरौली गांव में 19 सितंबर को सुबह 11बजे आरोपित तारिक ने इश्तियाक के मोबाइल पर फोन किया। थोड़ी देरबाद बड़ी मस्जिद के पास पहुंचने पर ओसामा व उसके पिता इश्तियाक से तारिक, हाशिम आदि आरोपित विवाद कर रहे थे। तभी तारिक ने अपने पिता हाशिम का रिवाल्वर लेकर ओसामा और उसके पिता इश्तियाक को गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय ओसामा की मौत हो गई और इश्तियाक को वाराणसी रेफर किया गया। ओसामा के भाई फरहान ने तारिक समेत पांच आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?