पश्चिम बंगाल से अपहृत तीन किशोरियों को आरपीएफ ने शाहगंज में ट्रेन से किया बरामद

By: Riyazul
Jul 28, 2019
439

जौनपुर: शाहगंज आरपीएफ पुलिस ने आज मालदा से चलकर दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से अपरहण कर लें जायी जा रही तीन नाबालिग किशोरियों को बरामद किया है। इनके साथ ही दो अपरहण कर्ता भी पकडे़ गये हैं। तीनों को महिला हेल्प लाइन भेज दिया गया है। वहीं दोनों आरोपियों को जीआरपी को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव ने पश्चिमी बंगाल पुलिस की सूचना के आधार पर उक्त कार्यवाही की है। बताते हैं कि पश्चिम बंगाल प्रांत के मालदा जनपद अन्तर्गत मानिकपुर थाना क्षेत्र के जोगनी ग्राम निवासी 27 वर्षीय प्रणव सरकार व 22 वर्षीय पप्पू सरकार इटहर गांव निवासी 16 वर्षीय प्रिया दास रानीपुर गांव निवासी 15 वर्षीय शर्मिला वर्मन व विभावारी गांव निवासी जश्मीन परवीन को अपरहण कर दिल्ली ले जा रहा था। बताते हैं कि शर्मिला वर्मन ने शौच के बहाने घर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। जिस पर परिजनों ने स्थानीय पुलिस को बताया। रेलवे अधिकारियों की जानकारी के बाद आरपीएफ जीआरपी सक्रिय हुई। शाहगंज स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव ने ट्रेन को चेक किया। लेकिन इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। चेक करने के दौरान लड़कियों को दो युवकों के साथ जनरल बोगी से बेलवाई में बरामद कर लिया गया। मालीपुर ट्रेन रुकने के उपरांत प्रभारी ने थाने की गाड़ी से सभी को स्टेशन से उतारकर जौनपुर लाया है।पुलिस ने बताया कि लिखा पढ़ी के बाद लड़कियो को वापिस मालदा भेज दिया जाएगा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?