पशु तस्कर पंकज अजीत और करिया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 05, 2020
255

गाजीपुर : मुखबिर की सूचना के आधार पर जेवल बाजार से होरिलपुर जाने वाली रोड पर करंडा थाना पुलिस ने एक बार फिर पशु तस्करों पर नकेल कसने के अभियान के तहत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पशु तस्कर पंकज यादव,अजीत और करिया खरवार को थाना पुलिस ने मैजिक वाहन और उसमें लदे २ गोवंश समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि छुट्टा पशुओं को वध करने केह लिए बिहार ले जाने की सूचना मिली थी, जिस पर की गई कार्यवाही में यह सफलता हासिल हुई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?