सड़क किनारे मिला लावारिस शव, दुर्घटना की आशंका

By: Khabre Aaj Bhi
May 22, 2018
366

ग़ाज़ीपुर। गहमर थाना क्षेंत्र के देवल गांव स्थिति देशी,अंग्रेजी शराब भट्टी के पास एक लावारिश शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंंची पुलिस ने शव का निरीक्षण किया। इस दौरान शव के सिर पर गहरा चोट के निशान मिले। जिससे पुलिस ने आशंका जतार्इ है कि किसी वाहन की टक्कर से हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 2:30 बजें डायल 100 गस्त के दौरान देवल गांव स्थित शराब भट्टी के सामने से गुजर रहे थे तभी भदौरा-देवल सडक के पटरी पर खुन से लतफत एक पुरुष का शव पड़ा मिला। डायल 100 के कर्मचारियों द्वारा मय दूरभाष के जरिए सड़क किनारे एक लावारिस का शव के पड़े होने की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार हमराहियों संग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां करीब 42 वर्ष उम्र के एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था, जिसका सिर एक किनारे से पिचका हुआ था। जिससे पुलिस संभावना जता रही है कि किसी वाहन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हुर्इ है। शव को थाना लाकर मंगलवार की सुबह आस-पास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई मृतक के जेब से 20 रुपया व एक खैनी की डिब्बा मिला मृतक का रंग गेहूंआ लंबाई लगभग पांच फुट, लंबी अधपकी दाढ़ी व बाल था, रंगीन छिटदार लूंगी, मैचों का अंडरबीयर, चेकदार रंगीन शर्ट पहना हुआ था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?