शिवसेना को हराने के लिए एक हुए दो विरोधी

By: Izhar
May 22, 2018
361

मुंबई, बीजेपी और शिवसेना में जारी खींचतान के बीच अब महाराष्ट्र से विधान परिषद के चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए आज सोमवार को छह सीटों के लिए मतदान जारी है। दो वर्षों में एक बार होने वाले इस चुनाव में एक नई तरह का राजनीतिक समीकरण देखने को मिल रहा है। एक दूसरे की धुर विरोधी मानी जाने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी और भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में हो रहे एमएलसी के चुनावों के लिए हाथ मिला लिया है। एनसीपी-बीजेपी गठबंधन ने क्षेत्रीय स्तर की मजबूत पार्टी शिवसेना को हराने के लिए हाथ मिलाया है। मालूम हो कि सोमवार को जारी इस मतदान के बीच बनी सहमति को 2019 से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने की टक्कर देने उतरे हैं वहीं शिवसेना को हराने के लिए दोनों ने नया हथकंडा अपनाया है। महाराष्ट्र विधान परिषद के 21 सदस्यों का कार्यकाल इसी साल खत्म हो रहा है। इनमें से 5 सदस्यों का कार्यकाल 21 जून को और एक सदस्य का कार्यकाल 31 मई को खत्म होगा। चुनाव की मतगणना 24 मई को होगी। महाराष्ट्र में हो रहे चुनाव में कभी सहयोगी रहे बीजेपी और शिवसेना अपने उम्मीदवारों के साथ सामने आ गए हैं। वहीं बड़ा दांव खेलते हुए बीजेपी और एनसीपी एकसाथ आ गए हैं। इस मामले में जानकारों का मानना है कि इन 6 सीटों में सबसे कड़ा मुकाबला उस्मानाबाद लातूर-बीड निर्वाचन क्षेत्र है। यहां ग्रामविकास मंत्री पंकजा मुंडे और विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे की साख दांव पर लगी हुई है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?