गोरखपुर दक्षिणांचल के सिंकरीगंज में आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ा जन सैलाब

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 17, 2020
302

रात से लगी लाइन हजारों में उमड़ी भीड़


By: नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : पड़ोसी  जनपद गोरखपुर के सिंकरीगंज कस्बे में हजारों की भीड़ देख लोग दंग रह गए। सिकरीगंज पुलिस के पसीने छूट गए। हजारो की संख्या में 3 बजे रात से ही लोग हजारों की संख्या में पोस्टऑफिस, सिकरीगंज पर जमा हो गये।सड़क पूरी तरह जाम होने लगी।

      पोस्टआफिस पर बकायदा लिख  कर चिपका दिया गया था। आधार कार्ड बनवाने का फार्म 16/09/2020 को मिलेगा।

 10 बजे डॉककर्मी आये तो भीड़ देख घबड़ा गए और अपना पीछा छुड़ाने के लिए पोस्टऑफिस कर्मियों ने कहा की फार्म थाने पर मिलेगा।पूरी भीड़ थाने के गेट पर लाइन लगा दी। पुलिस कर्मी भीड़ वहाँ से हटा कर दूसरे जगह किये। वहीं पोस्टऑफिस द्वारा मात्र 300 लोगो को फार्म  दिया गया ।बाकि लोगो को खाली हाथ लौटना  पड़ा। दूसरी ओर पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ी।

डाककर्मियों का कहना था कि  इधर किसी भी पोस्टऑफिस में आधार नही बन रहा है।  भीड़ बढ़ने का यही कारण है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?