दोषी पुलिसकर्मी बर्खास्त हो : फरीद गाज़ी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 06, 2020
238

by: जावेद बीन अली

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य फरीद अहमद गाज़ी ने उपजिलाधिकारी सेवराई के माध्यम से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और मांग किया कि गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के दिलदारनगर गांव के फल विक्रेता सलीम कुरैशी के घर में स्थानीय थाने की पुलिस दिनाक ३० अगस्त २०  २० की २ बजें रात में घुस कर सलीम कुरैशी को बूटों से मार कर पैर तोड़ दिया और उससे पैसे भी छीन लिए,घर की औरतों को मारा लोगों के जागने पर सलीम कुरैशी को छोड़ कर भाग गए। ऐसे पुलिस ज़ुल्म की निन्दा की जा रही है l लोगों का कहना है कि पुलिस मरणअवस्था में छोड़कर क्यों भागी ? यानी पुलिस गलत आई थी और अपना चप्पल भी छोड़कर भागी हैl

गाजी ने मांग किया कि इस की उच्चस्तरीय जांच हो , दोषी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करे, पर मुकदमा कायम किया जाए और पीड़ित सलीम कुरैशी को मोआवजा दिलवाएंl इस अवसर पर मुख्य रूप से जुनैद खान टाइगर बसपा नेता, समाज सेवी उमेल खान, एम आई एम के मौलाना रियाजउद्दीन मुख्य रूप से उपस्थित थे! ज्ञापन तहसीलदार सेवराई घनश्याम जी को सौंपा गय! उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य फरीद अहमद गाजी हमारे प्रतिनिधि जावेद बिन अली से क्या कहा? आप भी सुनेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?