सरकार ने कोरोनावायरस के लिए थाली और ताली बजाई ;शिक्षक दिवस पर बेरोजगारों ने बेरोजगारी खत्म करने के लिए थाली और ताली बजाई

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 05, 2020
243


by: खान अहमद जावेद 

गाजीपुर :  कोरोनावायरस की समाप्ति के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में थाली और ताली बजाई गई !लेकिन कोरोनावायरस समाप्त नहीं हुआ ! कोरोनावायरस की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है! 

बेरोजगारी से तंग आकर पूरे देश के युवाओं के आह्वान पर बेरोजगार युवकों ने शिक्षक दिवस पर मुख्य _मुख्य स्थानों पर थाली ,ताली और शंख बजाकर सरकार से निजीकरण समाप्त करने का आग्रह किया हैl सरकार द्वारा भ्रष्टाचार, नौकरी ,शिक्षा और स्वास्थ्य पर जो वादा किया गया था !उसमें कुछ भी पूरा नहीं हुआ है !आज संकेत के तौर पर गाजीपुर के युवकों ने ताली और थाली अपने अपने मंदिरों पर बजाकर आंख और कान खोलने का निवेदन सरकार से क्या हैl इसी जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील पर आजादी की लड़ाई मैं 8 लोग शहीद हुए थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?