गोरखपुर-अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र: डॉ०विभ्राट चंद कौशिक ने जनसम्पर्क किया

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 02, 2020
323


by : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : गोरखपुर-अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के संदर्भ में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ०विभ्राट चंद कौशिक, उपाध्यक्ष, राज्य युवा कल्याण परिषद, उत्तर प्रदेश ने जिले के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों का व्यापक दौरा कर शिक्षकों से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के सम्मुख अनेक समस्याएं खड़ी हैं। नए शिक्षकों की स्थिति काफी चिंतनीय है। एक ही परिसर में कई तरह की व्यवस्थाएं संचालित हैं। जो भविष्य की लिए शुभ संकेत नहीं है। २००४ के बाद पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त हो जाने के कारण उसके विकल्प के रूप में एन.पी.एस. मृग मरीचिका है। नए शिक्षकों के लिए मेरी मांग है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र लागू किया जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा भत्ता दी जाय और स्ववित्तपोषित शिक्षकों के समायोजन की व्यवस्था की जाय।

 डॉ० कौशिक ने बताया कि १९९० में गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ महामंत्री रहा, १९९२में छात्रसंघ अध्यक्ष रहा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के छात्रों, युवकों एवं शिक्षकों के लिए लंबा संघर्ष किया हूँ। प्रदेश के उच्च सदन में जीत कर जाता हूँ। तो शिक्षकों के लिए सतत संवाद और संघर्ष  करुंगा उन्होनें आगे कहा कि  माध्यमिक शिक्षा में गुटों की राजनीति ने माध्यमिक शिक्षकों को चुनावी वैतरणी पार करने का हथियार बना लिया है। २४ वर्षों से एक ही गुट का कब्जा बना हुआ है। इससे शिक्षकों में हताशा एवं निराश व्याप्त है।

जनसंपर्क के दौरान डॉ० कौशिक के साथ प्रमुख रूप से डॉ०प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य, प्रभादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डॉ०संजय सिंह, जिला अध्यक्ष श्रीकरणी सेना, सौरव सिंह, देश दीपक पाल, शशांक पांडे,किशन मिश्रा, अविनाश सिंह, अभिषेक, अमिताभ, रिंकू सिंह,विजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?