AIMIM का सदस्यता चलाया गया अभियान कई पार्टियों के लोग हुये शामिल

By: Izhar
Aug 21, 2020
539

By : बेलाल अहमद

गाजीपुर : जहूराबाद विधानसभा के छेत्र आदर्श नगर पंचायत बहादुरगंज में यूथजिलाध्यक्ष नौशाद के नेतृत्व मे और नगर महासचिव यूथ फहिम खान की अध्यक्षता में AIMIM का एक प्रोग्राम रखा गया जिसमे सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें काफी लोगों ने कांग्रेस सपा बसपा को छोड़कर युवाओ एंव वरिष्ठ लोगो ने  थामा मजलिस का दामन AIMIM की नीतियों एंव विचार धारा को जन जन तक पहुचने संकल्प लिया  जरूरत है  युवाओं को शिक्षा के साथ साथ राजनीति में भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने की जरूरत है ।

काफी लोग कांग्रेस,सपा,बसपा पार्टी छोड़कर एमआईएम पार्टी में शामिल हुवे और वादा किया राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब ओवैसी साहब के और प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौकत,अली साहब के हाथों मजबूत किया जाएगा और गाजीपुर जिले में पार्टी के नियमों के अनुसारय कार्य किया जाएगा और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है आपको बताते चलें कि युवा नौजवान बहुत तेजी के साथ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब से जुड़ रहे है ।

में आप को बताना चाहता हूँ की होने वाले जिला पंचायत एंव नगर पंचायत का चुनाव इंशा अल्लाह पुरे दावेदारी के साथ जिले में लडेगी  बैरिस्टर  जनाब असदुद्दीन ओवैसी साहब  AIMIM प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली साहब ने पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आप लोग अपने अपने इलाकों में ज्यादा से ज्यादा सदस्यता अभियान चलाएं और घर घर जाकर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की नीतियों को पहुंचाएं इस मौके पर मुख्य रूप से यूथजिलाध्यक्ष नौशाद खान शाहेआलम खान, शमसुदिद्वन खान, शमशाद अंसारी,सिकंदर खान, अंसार चाचा,नसीम खान धर्मेनदर कुमार, सदाम,भाई,हाशिम अंसारी एंव कार्यकर्तागण आदि मौजुद रहे ।  


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?