गाजीपुर गोड्सरा ग्राम की सरकार की विकास कार्य की पोल खोलती सड़के

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 10, 2020
428


रिपोर्ट : हैदर अली

सेवराई :  तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गाव से  कैथी संपर्क मार्ग टूट जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि गोड़सरा से देवल दिलदारनगर मार्ग करीब दो दशक पूर्व जिला पंचायत निधि से खड़ंजा का कार्य कराया गया था। बहुत दिनों से कोई मरम्मत कार्य नही होने से अब यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह मांर्ग अपने अस्तित्व पर आंसू बहा रहा है। इस मार्ग से कई गांव के लोगों का आवागमन होता है इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो जाने से आये दिन लोग गिरकर चुटहिल हो रहे है । कहीं-कहीं तो सड़क ही गायब हो गया है। इन पर चलना और खतरनाक हो गया है। खास बात यह है कि गड्ढे में पानी भर जाने से इस पर आए दिन राहगीर गिरकर घायल होते रहते हैं। करीब 2 किलोमीटर लम्बी यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है ।

दो पहिया वाहन चालक एवं राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। लोगों को अपने खेतो या गोड़सरा से देवल दिलदारनगर मार्ग पर जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को मार्ग पर चलते समय भय की स्थिति बनी रहती है। गोड़सरा गांव निवासी मारूफ खान ने बताया कि अभी तक इस मार्ग पर कोई भी जनप्रतिनिधि द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया है। जिससे यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पूर्व प्रधान सगीर खान, पूर्व प्रधान जलाल खान, कालिका यादव, धर्मदेव, सरोज खान, परवेज खान, वसीम खान, संतोष आदि ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग देवल दिलदारनगर से होते हुए गोड़सरा भदौरा जाता है जो करीब 2 किलोमीटर है। प्रतिदिन करीब दर्जनों गांव के लोग इस रास्ते से आते जाते हैं लेकिन मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को दूसरे रास्ते होकर आने जाने को विवश होना पड़ता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?