इबादत के महीने में इंसानियत की मिसाल ,कोरोना लॉक डाउन के खिलाफ वॉर में मुश्किल वक्त में जरूरतमंदो की मदद को आगे आया मुस्लिम मददगार

By: Khabre Aaj Bhi
May 05, 2020
444

रिपोर्ट : यशपालशर्मा

मुंबई : जी हां हम बात कर रहे है कोरोना लॉक डाउन वार के मुश्किल घड़ी में जरूरत मंदो की मदद को आगे आया एक मुस्लिम मददगार ।क्षेत्र के वरिष्ठ सामाज सेवक हाजी हाफिज खान मुंबई करि जनता के लिये अपने कम्युनिटी किचन के जरिए रोजाना 20 हजार भूखे लोगों को खाना खिलाने का कार्य कर रहे है ।इस कार्य को डेढ़ महीने से हाफिज खान के साथ पूरा करवाते चले आ रहे  100 नवजवानों की टीम जो हाफिज खान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते चले आ रही है ।पत्रकारों से बातचीत करते हुए हाजी हाफिज खान ने बताया की यह मदद जब तक सरकार की और से लॉक डाउन चलाया जायेगा तब तक हमारे किचन से जरूरत मंदो के लिये खाना बनाकर निरंतर जाता रहेगा।गौरतलब हो कि हाजी हाफिज खान ने ऐसे समय मे भूखे गरीब जरूरत मंदो की मदद के लिये आगे आये थे,जब अधिकतर लोग खाना वगैरा की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई थी।परिणाम स्वरूप शिवाजीनगर नगर सिग्नल भूखे गरीबों का आश्रय बन गया ।जहां लोगो को इत्मीनान हो गया कि हाजी हाफिज खान की गाड़ी आयेगी तो हमको खाना मिलेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?