दहिसर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायिका मनीषा चौधरी जरूरतमंदों मुफ्त भोजन सुविधा उपलब्ध करवा रही है

By: Khabre Aaj Bhi
May 05, 2020
334


रिपोर्ट : यशपालशर्मा

पुलिस कर्मियों को कोरोना सुरक्षा सामग्री का वितरण

मुंबई : मुंबई करों को भूखा नहीं सोने देने का प्रण लेकर भूखी गरीब जनता के घर-घर खाना  कार्यकर्ताओ के सहयोग से पहुंचाने का कार्य करती चली आ रही है कम्युनिटी 


किचन सेंटर में खाना बनावकर विधानसभा क्षेत्र की जनता के सुख दुख में साथ खाड़ी मनीषा चौधरी ने तन मन धन से लगातार सेवा करते चली आ रही है ।यही नहीं कोरोना से विभिन्न माध्यमों के जरिये सेवा देने वाले पुलिस कर्मियों पुरुषों से लेकर महिलाओं के लिये भी कोरोना सुरक्षा किट की सामग्री उपलब्ध करवाते चली आ रही है ।चाहे सैनिटाइजेर हो,मास्क या अन्य कोई सामान हर चीज अपने खर्च से उपलब्ध करवाकर मानव सेवा करने वाली पहेली महिला सामाजिक जनप्रतिनिधि बनने का श्रेय लिया है ।


मनीषा चौधरी ने दुनिया का दुख देकर एक माह पूर्व अपने पति की मौत का दर्द भूलने का प्रयास कर रही है ।जनसेवा कर के ,अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता को मैडम ने लावारिश नहीं छोडा है ,कहती है यह भी मेरा परिवार ही है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?