पुलिस ने नौ सट्टेबाजो को कीया गिरफ्तार, नगदी व मोबाईल बरामद

By: Izhar
May 11, 2018
420

पुलिस ने नौ सट्टेबाजो को कीया गिरफ्तार, नगदी व मोबाईल बरामद ******************************* मीरजापुर । कटरा कोतवाली पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया । कार्रवाई में गैंग का सरगना राजू सोनी भी अपने आवास से पकड़ा गया । जो नाल वसूल कर सट्टा खेलवाता था । आरोपियों के पास से ₹8400 नगद एवं 8 मोबाइल बरामद किया गया । गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए कटरा कोतवाली इंचार्ज संतोष कुमार सिंह एवं स्वाट टीम प्रभारी रामस्वरूप वर्मा तथा सर्विलांस प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने सट्टेबाजों के गिरोह का खुलासा पत्रकार वार्ता के दौरान किया गया । कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ला निवासी काजू सोनी के आवास पर विभिन्न क्षेत्रों के सटोरिए इकट्ठा हुए थे । एक सौ के बदले ₹900 मिलने की आस में सभी ने आईपीएल के मैच पर दांव लगाया था । सटोरियों के गैंग की जानकारी लगने पर पहले से ताना-बाना बुन रही पुलिस टीम ने आरोपी के मकान पर छापा मारा । मौके से सोहन लाल, शाह मोहम्मद, विशाल केसरी, मयंक गुप्ता, बृजेश , दिलीप सोनी, जमुना प्रसाद साहू एवम विवेक अग्रहरि को गिरफ्तार किया गया । उनके पास से विभिन्न कंपनियों के आठ मोबाइल भी जब्त किया गया । खेल के नाम पर आईपीएल मैच जुआड़ियों के लिए एक मौका बन गया है । इसमें 100 रूपया लगाने पर विजेता होने पर ₹900 नगद मिलता है । जबकि हारने वाले जुआड़ी को निराशा हाथ लगती है ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?