टेम्पो चालक ने दिखाई ईमानदारी, पुलिस ने निभाया फर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2018
424

मऊ। टेम्पो वाले ने पेश की ईमानदार की मिशाल तो पुलिस के जवानों ने निभाया फर्ज़। हुआ यूं कि शुक्रवार की दोपहर एक टेम्पो चालक ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बाद अपने टेम्पो में पीछे रखा एक बैग देखा। उसने तत्काल इसकी सूचना डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास कर उस बैग को उसके मालिक तक पहुंचा दिया। उसमे 6000 रुपये नगद और काफी सामान थे। अपना बैग पाकर महिला की प्रसन्नता का ठिकाना ना रहा। बतादें कि सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कहिनौर महलीपुर गांव निवासी भीम राव की पुत्री माया देवी दिल्ली से लिच्छवी ट्रेन से रेलवे स्टेशन उतरी और टेम्पो द्वारा अपने घर के लिए निकली। टेम्पो में रास्ते में सवारियां बैठती उतरती गईं। टेम्पो चालक रामविनय सवारी उतारकर शहर के भीटी पहुंचा और उसने टेम्पो में बैग देख इसकी सूचना डायल 100 को दी। मौके पर पहुंचे पीआरवी 2253 के एचसीपी नेहरू प्रसाद, कांस्टेबल अजब नारायण सिंह व चालक नवीन कुमार पांडेय ने काफी प्रयास से बैग को उनके मालिक तक पहुंचा दिया। उसने बताया कि बैग में 6000 रुपये, कपड़े और परिवार के लिए गिफ्ट इत्यादि थे। माया ने टेम्पो चालक और पुलिस के जवानों का धन्यवाद दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?