झोला छाप डाक्टर ने ली वृद्ध की जान

By: Izhar
May 08, 2018
385

गाजीपुर। झोला छाप डाक्टर से हर्निया का आपरेशन कराने के बाद वृद्ध की तीन दिन बाद मौत हो गयी। परिजनों ने झोला छाप डाक्टर के नर्सिंग होम पर पहुंचकर हंगामा किया तो मौके का फायदा उठाकर डाक्टर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बताया जाता है कि गोड़ा देहाती गांव निवासी रामरुप राम 65 वर्ष ने भुतहियाताड़ स्थित सुभाष कटरा में झोला छाप डाक्टर कैलाश बिंद के यहां दो आपरेशन कराया था। आपरेशन के बाद रामरुप की हालत बिगड़ने लगी और तीन दिन बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गयी। जिससे परिजनों ने नर्सिंग होम पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। जिसपर डाक्टर वहां से भाग गया। इस मामले में मृतक के पुत्र विनोद बिंद ने डाक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?