फ्रिक २०२० महोत्सव मे विजयी विद्याथिर्यों को पारितोषिक देकर किया गया सम्मानित

By: Izhar
Feb 13, 2020
438


मुंबई: चेंबूर के देवनार भावना ट्रस्ट जूनियर आँड डिग्री कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस के तरफ से फ्रिक २०२० इस महोत्सव का आयोजन यशस्वी रूप से समाप्त किया गया। इस महोत्सव का आयोजन गत दस वर्षों से किया जा रहा है। इस महोत्सव मैं कुल २२ महाविद्यालयों के विद्यार्थियों का सहभाग था।कुल ५० विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन इन बिगत ३ दिनो में किया गया था ।  


इस महोत्सव के लिया शाह आँड एंकर कत्छी कॉलेज,एबीसी इंटरप्राइजेज,इसेंस इन्फो सॉफ्टवेयर सर्विसेज, डिजिटल इडीयु आयटी सोलूशन्स इत्यादी संस्थाओं ने प्रायोजन के रूप में अपना योगदान दिया।  इस महोत्सव मे विजयी हुये सभी विद्याथिर्यों को पारितोषिक के रूप मैं स्वर्ण पदक, कास्य पदक एवं प्रमाणपत्र तथा ट्राफी देकर उनको भावना ट्रस्ट जूनियर आँड डिग्री कॉलेज के पदाधिकारिओ द्वारा सम्मानित किया गया ।


इस महोत्सव का उद्देश्य था कि युवा वर्ग मैं छिपे प्रतिभाओं को सामने लाना तथा उनमे आत्मशक्ति भरना था । तीसरे दिन के कार्यक्रम जैसे १०० मीटर दौड़ प्रतियोगिता, टग ऑफ़ वॉर, वॉलीबाल ,रिंग फुटबॉल, मिस्टर एंड मिस भावना आदि कार्यक्रम का आयोजन के साथ  फ्रिक २०२० इस महोत्सव की समापन किया गया । 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?