वैभव चतुर्वेदी होंगे सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 13, 2020
790

by: नवनीत मिश्र 

संतकबीरनगर:  प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी समाजिक संस्था मंगलम सेवा समिति द्वारा खलीलाबाद नगर के एक धर्मशाला में सातवें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 14 फरवरी को किया जा रहा है। 
 इस समारोह के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी श्री वैभव चतुर्वेदी शामिल होंगे। ज्ञातव्य है कि मंगलम सेवा समिति दशकों से अनेक सामाजिक कार्य करते हुए सामूहिक विवाह के माध्यम से दर्जनों कन्याओं के कन्यादन का पुनीत कार्य करता है। श्री दिनेश बहादुर सिंह के संरक्षकत्व में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के अध्यक्ष किशोर वर्मा ने बताया  की संस्था द्वारा समय-समय पर अनेक सामाजिक सरोकारों से संबंधित कार्य किए जाते हैं उसी के क्रम में यह सातवां सामूहिक वैवाहिक है। जिसमें शाहनाई की स्वर लहरियों के बीच चौदह नवयुगल लेंगे सात फेरे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?