सारनाथ में बदमासो ने दो को मारी गोली

By: rajaram
May 04, 2018
356

वाराणसी बीती रात सारनाथ थाना क्षेत्र में हुई चखना विक्रेता बसन्ता यादव की हत्या के बाद से लापता इसके भतीजे राजेश यादव (30) की गोली लगी लाश आज सुबह घटनास्थल से 200 मीटर दूर आम के बगीचे में मिलने से हड़कंप मच गया ।प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बीती रात बदमाशो की फायरिंग में बसन्ता यादव को गोली मारने वाले बदमाशो ने राजेश को भी गोली मारी थी और मौके से भागा राजेश, बचने के लिए आम के बगीचे में जाकर छिप गया था और वही उसकी मौत हो गई। फिलहाल सुबह राजेश की लाश मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा है। घटनास्थल पर आईजी रेंज दीपक रतन, एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज, एसपी क्राइम, एसपी सिटी सहित क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद है।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?