मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में "हुनर हाट" के उदघाटन हुआ

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2019
335

२० से ३१ दिसंबर २०१९ तक रहेगा" हुनर हाट" 


रिपोर्ट: सोनू निषाद 

मुंबई : २२ दिसम्बर २०१९ महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशयरी एवं केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री श्री मुख्तार अब्बास नकबी ने आज मुम्बई के एमएम आर डी  ग्राउंड ,बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 20से 31 दिसंबर तक आयोजित किये जा रहे "हुनर हाट"का उदघाटन किया गया । उदघाटन के बाद पत्रकारो से बात करते हुए श्री नकवी ने कहा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे "हुनर हाट"भारत की स्वदेशी दस्तकारी शिल्पकारी की लुप्त हो रही"शानदार विरासत को जानदार "बनाने का सशक्त अभियान है।


श्री नकवी ने कहा कि जहाँ एक ओर "हुनर हाट" से "हुनर के उस्ताद "दस्तकारों ,शिल्पकारों के "हुनर को हौसला"मिला है। वही दूसरी ओर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित हजारों दस्तकारों शिल्पकारो ,खानसामों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। श्री नकवी ने कहा कि देश भर के विभिन्न राज्यों के प्रमुख स्थानों पर आयोजित होने के कारण "हुनर हाट "में दस्तकारों ,शिल्पकारों के हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी उत्पाद ,अन्य कलाकृतियों की जबरदस्त विक्री हो रही है और इन दस्तकारों ,शिल्पकारों को देश ही नही बल्कि विदेशों से भी आर्डर मिल रहे है ।

 हुनर हाट"दस्तकारों /शिल्पकारों का "एम्पावरमेंट एक्सचेंज"साबित हुए हैं।श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार से पहले १०० दिनों में ही अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने देश भर के अलग -अलग हिस्सों में १००"हुनर हब"स्वीकृति किये है । इन हुनर हब " में दस्तकारों ,शिल्पकारों पारम्परिक खानसामों को वर्तमान जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग दी जा रही है । उनके हुनर को और निखारा जा रहा है। श्री नकवी ने कहा कि पिछले लगभग २ वर्षों में देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित दो दर्जन से ज्यादा "हुनर हाट" के जरिये २लाख ६५ हजार कारीगरों ,शिल्पकारों ,दस्तकारों ,खानसामों और उनसे जुड़े हुए लोगों को रोजगार और रोजगार के मौके मुहैया कराए हैं


जिनमे बड़ी संख्या में महिला दस्तकार भी शामिल हैं ।अगले ५ वर्षों में मोदी सरकार १०० से ज्यादा "हुनर हाट "के माध्यम से लाखों "हुनर के उस्ताद"कारीगरों ,शिल्पकारों दस्तकारों और पारम्परिक खानसामों को रोजगार और रोजगार के मौके में मुहैया कराएगी। श्री नकवी ने कहा की मुम्बई में आयोजित किये जा रहे "हुनर हाट"में १८० से ज्यादा स्टाल लगाये गए है जहाँ बड़ी संख्या में महिला दस्तकार सहित देश के हर राज्य के ४००  से ज्यादा दस्तकार ,शिल्पकार अपने हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी उत्पाद और कलाकृतिया ले कर आये है । श्री नकवी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक एवं लजीज व्यंजन का भी यहा आने वाले लोग लुत्फ ले रहे हैं।इसके अलावा देश के प्रसिद्ध कलाकरों द्वारा रोज़ प्रस्तुत किये जाने वाले पारम्परिक नृत्य, संगीत, लोकगीत ,कव्वाली एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के आकर्षण के मुख केंद्र है । हंस राज हंस ,सायरा खान ,सुप्रिया जोशी ,राहुल जोशी,फरहान साबरी, तरन्नुम मलिक ,प्रेम भाटिया ,हरजोत कौर ,मिक्की सिंह नरूला, मुकेश पांचोली, गुल सक्सेना जैसे प्रसिद्ध कलाकार, हास्य कलाकार , गायक आदि अपने कार्यक्रम पेश करेंगे। अगले "हुनर हाट" का आयोजन १०से २० जनवरी ,२०२० लखनऊ में,११से १९  जनवरी ,२०२० तक हैदराबाद में ,२०  जनवरी से१ फरवरी,२०२० चंडीगढ़ में ,८ फरवरी से १६  फरवरी ,२०२०  तक इन्दौर में किया जायेगा। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आने वाले दिनों में"हुनर हाट"का आयोजन नई दिल्ली ,गुरुग्राम ,बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, भोपाल, नागपुर, रायपुर, पुडुचेरी, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोआ, कोच्ची, गुवाहाटी, रांची, भुबनेश्वर, अजमेर आदि में किया जायेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?