कड़ाके की ठंड: नगर अध्यक्ष ने चट्टी- चौराहों पर जलवाया अलाव

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2019
325

कड़ाके की ठंड की चपेट में कोई भी गरीब मजदूर, असहाय व्यक्ति न आ सके : श्री त्रिपाठी


 बलिया: चितबड़ागांव  स्थानीय नगर पंचायत स्थित समस्त चट्टी चौराहों पर नगर अध्यक्ष द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए लकड़ियां गिरवा कर अलाव जलवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के समस्त चट्टी- चौराहों पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी द्वारा अलाव की समुचित व्यवस्था किया गया तथा जलवाया गया ताकि आम जनमानस को ठंड से थोड़ी राहत मिल सके। वार्ता के दौरान श्री त्रिपाठी ने कहा कि कड़ाके की ठंड की चपेट में कोई भी गरीब मजदूर, असहाय व्यक्ति न आ सके। 


जिसे देखते हुए अलाव की व्यवस्था युद्ध स्तर पर  किया जा रहा है जिसके लिए नगर पंचायत प्रशासन पूर्ण रूप से कमर कस चुकी है । अलाव की व्यवस्था कराने में युवा समाजसेवी आनंद प्रकाश तिवारी उर्फ पिंटू ,कर्मचारी मनोज सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महेश के साथ ही चेयरमैन प्रतिनिधि अभिराम त्रिपाठी उर्फ लाल जी, लिपिक कमरुद्दीन अंसारी ने पूर्ण रूप से सहभागिता  निभाई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?