ब्लेड मारकर उचक्कों ने महिला का उड़ाया 10000 रूपए

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2019
359

रिपोर्ट: संजय राय बलिया ब्यूरो चीफ  

बलिया:  चितबड़ागांव स्थानीय नगर पंचायत स्थित बलिया- गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से एक महिला का 10000 रूपए  ब्लेड मारकर गायब कर दिया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के  बीबीपुर गांव निवासी हरे राम गोंड की पत्नी माया देवी कस्बे के ही सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में खाते से 10000 निकाली तथा जैसे ही बैंक से बाहर निकली  की उचक्कों ने ब्लेड मारकर रुपया गायब कर दिया।  महिला ने शाखा प्रबंधक को घटना से अवगत कराई तथा थाना पुलिस को तहरीर सौंप कर जांच की मांग की।

 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?