हरे पेड़ काटने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 09, 2019
284

By: संदीप शर्मा

गाजीपुर: दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पचोखर के एक बाग मे सोमवार की सुबह करीबन 8 बजे हरा आम का पेड़ काटते मौके पर तीन व्यक्ति को मुकामी पुलिस ने पेड़ काटने में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ हिरासत में लेकर उ प्र वन्य संरक्षण अधिनियम में जेल भेज दिया।थाने के प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी जमानियां के निर्देश पर थाने के उपनिरीक्षक सत्येंद्र भाई पटेल हमराहियों संग दिलदारनगर बाज़ार तिराहे पर संदिग्ध लोगों और वाहनों पर निगरानी कर रहे थे तभी किसी व्यक्ति ने उनको सूचना दी कि पचोखर गांव में नहर के पास कुछ व्यक्ति हरे आम के पेड़ को काट रहे हैं।सूचना मिलते ही मौके पर तीन व्यक्ति आम के पेड़ को काटते हुए मिल गए जिनको कटाई में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी और आम के कटे टहनियों संग पकड़ कर थाने लाया गया।पूछताछ में पकड़ में आये अभियुक्त अपना नाम गुड्डन सिद्दीकी पुत्र अनवर थाना क्षेत्र के पचोखर, नसीरुद्दीन शाह पुत्र गफ्फार, इद्दु साह पुत्र इस्लाम साह जमानियां कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज गांव का निवासी होना बताया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?