To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By: संदीप शर्मा
सेवराई: गहमर दानापुर रेल मण्डल के अंतरगत बारा कला स्टेशन के पास आज सुबह मालगाड़ी के गुजरने के बाद पटरी चटक जाने से बडा हास्सा होने से बच गया। सुबह पेट्रोलियम कर रहे की मैन हंस नारायण की नजर पड गई ।उन्होंने ने इसकी सूचना गहमर स्टेशन मास्टर सुबोध कुमार सिंह को दी दानापुर कंट्रोल के आदेश पर डाउन लाइन मे परिचालन को रोक दिया गया।. तकनीकी कर्मियों ने क्लैप बाधकर टूटी पटरी को दुरुस्त किया।इसके बाद परिचालन शुरू हुआ। घंटो तक परिचालन बन्द होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।बढ़ती ठंड के साथ रेल पटरियों के चटकने का सिलसिला जारी है। रेलवे कर्मियों ने क्लैंप बांधकर टूटी पटरी को दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। पटरी टूटने से लगभग एक घंटा तक परिचालन बाधित रहा। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गहमर में खड़ी मालगाड़ी को पास कराया गया। इस दौरान 63264 पीडीडीयू-पटना मेमो, आभा तूफान एक्सप्रेस, जनशताब्दी समेत आधा दर्जन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers