बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे शराब को जप्त

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 08, 2019
329

by: संदीप शर्मा

सेवराई:  तू डाल डाल तो मैं पात पात यह कहावत इस समय बिहार में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले तस्करों एवं गहमर पुलिस पर सटीक बैठ रही है ।बिहार में पूर्णतया शराबबंदी के बाद शराब तस्कर यूपी से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी कर मुनाफा कमा रहे हैं तो वहीं पुलिस भी इन तस्करों पर अपनी पैनी नजर जमाए बैठी है और आए दिन बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे शराब को जप्त कर रही है।  समय के साथ साथ इनकी तस्करी में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पहले जहां पुरुष शराब की तस्करी किया करते थे वही अधिक मुनाफा देख महिलाएं भी इस तस्करी में लिप्त होती दिख रही हैं। इसका ताजा उदाहरण गुरुवार की देर शाम गहमर थाना क्षेत्र के मगरखाई तिराहे पर पुलिस की चेकिंग में देखने को मिला । स्थानीय थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराह थाना क्षेत्र के मगरखाई तिराहे के पास संदिग्ध एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तब तक एक चार पहिया वाहन आता दिखा एवं पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए महिला को आगे की सीट पर बैठाये जाने लगा ।पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली उसमें से करीब सवा लाख रुपए की  कुल 1152 अंग्रेजी शराब टेट्रा पाउच एवं 10 लीटर अपमिश्रित देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन को सीज कर अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान चंदन कुमार साह पुत्र योगेंद्र साह ग्राम काको थाना काको जनपद जहानाबाद बिहार , सनी प्रसाद पुत्र देवेंद्र प्रसाद ग्राम जयप्रकाश नगर थाना जक्कनपुर जनपद पटना बिहार एवं मालती तिवारी पत्नी चंदन कुमार शाह ग्राम काको थाना काको जनपद जहानाबाद बिहार के रूप में हुई  इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 60 ,63 आबकारी अधिनियम व 272 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त एवं अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है एवं गाड़ी को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली इस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक यजुवेंद्र  कुमार सिंह, कांस्टेबल शाहिद, राजेश कुमा है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?