राम मंदिर व बाबरी मस्जिद विवाद में उप जिलाअधिकारी अगुवाई में मीडिया कर्मियों की बैठक

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 07, 2019
391


By: संदीप शर्मा

सेवराई अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है इसको लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सतर्क हो गया है शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से उप जिलाअधिकारी विक्रम सिंह की अगुवाई में मीडिया कर्मियों की एक बैठक तहसील मुख्यालय पर हुए।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला चाहे जो भी हो इसका सभी को सम्मान करना होगा। सभी लोग मिलजुलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं। सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार की कोई टीका टिप्पणी जुलूस किसी वर्ग विशेष पर टीका टिप्पणी आपत्तिजनक मैसेज भड़काऊ संदेश आदि का प्रसारण ना करें इसके साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अमला को सतर्क करें। क्षेत्र में माहौल ना बिगड़े इसके लिए सभी धर्मों के लोगों से सहयोग के लिए आगे आने का आग्रह करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व जो शांति भंग करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ प्रशासनिक अमला कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। संदेह की स्थिति में भी उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई संभव है। मीडिया बंधुओं से गांव के हालात के बारे में भी चर्चा की। अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने स्तर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करने के लिए अपील करें। क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे इसके लिए प्रबुद्ध जनों को आगे आकर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।

इस मौके पर नसीम खान, शैलेंद्र चौधरी, प्रीतम तिवारी दयाशंकर राय, पंकज पांडेय, इंद्रासन यादव, इजहार खान, एनुउद्दीन अंसारी, दीपक जायसवाल, विवेक सिंह विक्की, संदिप शर्मा, अनिल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?