दहन के लिए तैयार है 60 फीट का हाईटेक रावण

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 08, 2019
301

जिलाधिकारी बालाजी ने रिमोट से रावण के पुतले का  किया दहन 


ग़ाज़ीपुर: विजयादशमी के अवसर पर आज गाजीपुर के लंका मैदान में रावण दहन किया गया। रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला मंचन के दौरान रावण के 60 फिट ऊंचे पुतले का दहन किया गया। जिलाधिकारी के0बालाजी ने रिमोट से रावण के पुतले का दहन किया। आप को बताते चले कि      

लंका मैदान में विशालकाय रावण का पुतला दहन के लिए खड़ा कर दिया था। इस बार रामलीला के लिए साठ फिट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया था।साठ फिट ऊंचा रावण का पुतला लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बना था।पिछले दो माह से कई कारीगर विशालकाय रावण के पुतले के निर्माण में जुटे थे।अति प्राचीन रामलीला कमेटी की ओर से तैयार हुये रावण के साठ फिट ऊंचे पुतले के निर्माण में आधुनिक तकनीकी का सहारा भी लिया गया था। रावण के मुख में माइक और स्पीकर लगाया गया था।जिससे रामलीला के दौरान संवाद अदायगी होगी।दहन से पूर्व लंका 

मैदान में श्रीराम और रावण के युद्ध प्रसंग का मंचन किया गया।जय श्रीराम के उदघोष के साथ दशानन रावण के पुतले का दहन किया गया विजयादशमी के मौके पर आयोजित रामलीला के इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?