हमारी मांगे करे पूरा हम पूर्ण सहयोग करेंगे-डा०दुर्गेश प्रताप सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 28, 2019
383

By: मोज़म्मिल खान

उत्तर प्रदेश: गज़ीपुर हम विरोध नही कर रहे बल्कि हमारी मांगे है उनको पूरा करे हम पूर्ण सहयोग करेंगे। हर कक्षा के लिए एक अध्यापक, गर्मी की छुट्टी खत्म करके हमे ई.ऎल. दिया जाय जिसे हम जब चाहे प्रयोग कर सके,

मात्र 14 अवकाश में कदाचित सम्भव नही है कि कोई अध्यापक अपने सामाजिक पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन कर सके अगर अध्यापक के परिवार में मौत या अन्य दुर्घटना हो जाय तो कैसे वो अपने परिवार की देखभाल तेरही बरही कर पायेगा,

अध्यापक की तैनाती उसके घर के यथा निकट किया जाय जिससे वो समय से पहुच सके,विद्यालय की साफ सफाई व लिपकीय कार्य के लिए आउटसोर्सिंग से ब्यवस्था की जाय,अध्यापक से सिर्फ पठन पाठन का कार्य लिया जाय,

प्रेरणा ऐप को चलाने के लिए साधन व रिचार्ज उपलब्ध कराया जाय,

इसके साथ ही शिक्षकों की अन्य विभागीय समस्यायों का तत्काल निस्तारण हो,       प्रेरणा एप को लेकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का आक्रोश दिनोंदिन बढता ही जारहा है। बिरोध का कारण क्या है ? इस के बारे में खबरे आज भी ने जब डा०दुर्गेश प्रताप सिंह, प्रदेश संयुक्त मंत्री, विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने बताया कि हमरे बिरोध के निम्न कारण है- प्रेरणा एप में शिक्षकों को मात्र 14 अवकाश देय होगा,

तीन दिन अनुपस्थित होने पर मंत्री जी के आदेशानुसार निलम्बन न होकर सीधे सेवा समाप्त,आठ बजे तक उपस्थिति अनिवार्य अन्यथा अवकाश दर्ज होगा, दिन में तीन बार सेल्फी बच्चो को लाइन में लगा कर मध्याह्न भोजन की सेल्फी,मतलब पठन पाठन कम फ़ोटो ज्यादा खीचना है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?