30 बीघा खड़ी गेहू की फसल जलकर राख

By: Izhar
Apr 25, 2018
358

बिहार ।सेवराई तहसील क्षेत्र के अमौरा मिश्रवलिया गाव के सिवान मे बुधवार को अज्ञात कारणों से लगी गेहूं की फसल में आग लगी और देखते ही देखते कई बीघे खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई आग कैसे लगी है इसका कारण मालूम नहीं हो सका है । आग बुझाने के लिए दोनों गांव के सैकड़ों लोगों ने डंडे एवं पेड़ की डालियों से आग बुझाई सूचना के बावजूद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी थी । जिससे करीब 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई । स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गोड़सरा गांव के पूरब साइड के बगीचे से आग ने पकड़ा और आग ने अपना विकराल रूप दिखाते हुए मिश्रवलिया, अमौरा गांव के सिवान में आ पहुंची और गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई । अमौरा गांव के किसान दिनेश सिह , रंजीत प्रताप सिंह , मनोज सिंह , नितेश सिंह ने आदि किसानों ने बताया कि लगभग 30 बीघा गेहूं की खड़ी फसल आग की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद 2 घंटे बाद तक मैं मौके पर नहीं पहुंच सका । ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?