प्रमुख सचिव चिकित्सा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सीएमओ को दिये निर्देश

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 06, 2019
316

गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने गत दिवस जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की, जिसमें बाढ़ एवं संचारी रोग को लेकर सीएमओ सहित सभी को निर्देशित दिया गया। सीएमओ डॉ. जीसी मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक के निर्देशानुसार प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने जिले के सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और जनपद में चल रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था पर जानकारी ली। साथ ही आगामी माह जुलाई के मद्देनजर वेक्टर वार्न डिसीज और बाढ़ के लिये अभी से तैयारी शुरू कर लेने का निर्देश दिया है, इस समय हीट वेव से होने वाले रोगों और उससे प्रभावितों को जल्द से जल्द जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिये निर्देशित किया गया है सीएमओ ने आगे बताया कि 10 जून से 22 जून को चलने वाला संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा अब 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। प्रमुख सचिव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के सीएचसी/पीएचसी अस्पतालों के अन्य विभागीय डॉक्टरों को विशेष सतर्कता बरतने और बाढ़ के दौरान क्षेत्रों में बीमारियां फैलने और उनसे निपटने के लिये पूरी तरह तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में साफ पानी के लिए क्लोरीन की गोलियां और अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता अभी से सुनिश्चित करने को कहा गया है। बाढ़ के दौरान और बाद में सबसे ज्यादा खतरा सांप के काटने का खतरा रहता है। इसलिये निर्देश किया गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में इससे संबंधी दवाएं उपलब्ध रखी जाएं और अभी उन क्षेत्र को चिन्हित कर लिया जाये। इसके साथ ही आशा व जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का शत प्रतिशत भुगतान किया जाय। लू से बचने के लिए मीडिया के माध्यम से जागरूकता की बात कही, साथ ही साफ-सफाई पर विशेष जोर देने की बात कही। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसीएमओ डॉ एसपी पाल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ बेदी यादव, सीएमएस डॉ एस एन प्रसाद मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?