To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गज़ीपुर : ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका पर धरने पर बैठे अफजाल अंसारी चंदौली में ईवीएम बदले जाने के अफवाह के बाद स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ मंडी गेट के सामने धरने पर बैठ गए है। सोमवार को देर शाम जंगीपुर मंडी पहुँचे अफजाल अंसारी का आरोप है कि यहाँ भी ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है। जिला प्रशासन स्ट्रांग रूम परिसर के पास सपा-बसपा कार्यकर्ताओं को पास नहीं दे रही है। इसके चलते उसकी मंशा पर हम लोगों को शक है। उन्होंने कहा कि पांच विधानसभा के ईवीएम मशीन पांच जगहों पर रखे गए हैं । हम प्रत्येक विधानसभा के बाहर तीन तीन आदमी का पास चाहते हैं, जो नियमसंगत है। पिछले चुनाव में भी जिला प्रशासन द्वारा पास दिया गया था। श्री अंसारी ने कहा कि हमको शंका है कि जिला प्रशासन सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर कुछ गड़बड़ कर सकता है। उन्होंने कहा कि जबतक हम लोगों को उचित संख्या में पास नही मिलेगा, तबतक गाजीपुर की जनता जंगीपुर मंडी समिति के गेट के सामने धरना देकर अपने बहुमूल्य मतों की रक्षा करेगी। उन्होने कहा कि जबतक हम अपने ईवीएम मशीन की सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से आश्वस्त नही हो जाएंगे, तबतक हम जंगीपुर से नहीं हिलेंगे। दिन-रात एक कर हम अपनी ईवीएम मशीन का सुरक्षा करेंगे। धरने के दौरान अफजाल अंसारी का दरोगा से तकझक भी हुआ। इस संदर्भ में जिलाधिकारी के बाला जी ने बताया कि हम आठ घंटे के लिए तीन-तीन लोगों का पास देने के लिए तैयार हैं । लेकिन अफजाल अंसारी को तीन आदमी प्रति विधान सभावार चाहिए, जो संभव नहीं है। इस सूचना के बाद पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम भी मौके पर पहुँच गए हैं । दोनों ओर से बातचीत चल रही है।
...
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers