To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई। तहसील क्षेत्र के करहिया गाव में चल रहे तीन दिवसीय अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार की देर शाम युवराजपुर बनाम ब्लू स्पाटन गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें युवराज पुर की टीम में अपने खेल कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की । पिछले 2 दिनों से चल रहे इस अंतरराज्यीय वालीबाल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय टीमों के साथ साथ अन्य प्रदेशों की टीमों ने भी हिस्सा लिया था। जिसमें युवराजपुर एवं ब्लू स्पाटन गाजीपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई। शुक्रवार की देर शाम दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें युवराजपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता का विजेता बनी । वालीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का आगाज किया । दर्शकों से खचाखच भरे मैदान इस बात की गवाही दे रहा था कि आज भी लोग बालीबाल जैसे खेल को महत्व दे रहे है। लोगो को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में इस प्रकार के खेल का आयोजन कराने से जहा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म मिलता है वही इससे मैत्री की भावना भी बढ़ती है। ग्रामीण क्षेत्र के नौजवानों के खेल देखकर यह लगा कि अगर इन्हें थोड़ा सा संसाधन और मजबूती प्रदान की जाय तो ये नौजवान देश का नाम पूरी दुनिया मे करेंगे। उक्त अवसर पर व्यवस्थापक एव बालीबाल संघ गाजीपुर के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, संचालक नचक सिंह, बीरभान सिंह,राकेश सिंह,मुन्ना,अशोक तिवारी,अनिल सिंह,पप्पू सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।निर्णायक मंडल में नईम अंसारी एव पारसनाथ सिंह (सेक्रेटरी बालीबाल संघ गाजीपुर)रहे। कमेंट्री कुंवर मनीष कुमार सिंह ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers