मझवार आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में किया चक्का जाम

By: Izhar
Dec 29, 2018
337

गाजीपुर; मझवार आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज सुबह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चक्का जाम किया। इसी दौरान पीएम की जनसभा में शामिल होने आ रहे कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं से इनकी नोकझोंक भी हुई। साथ ही आवागमन बहाल कराने के लिए पुलिस ने निषाद पार्टी के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। साथियों की गिरफ्तारी को लेकर निषाद पार्टी के लोग भड़क गए और नोनहरा थाना क्षेत्र के कठवा मोड स्थित सड़क पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम के दौरान भारी संख्या में वाहनों की कतार दोनों तरफ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के दौरान प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो उठे और बवाल मचाना शुरू कर दिया।थोड़ी देर में प्रदर्शनकारी इस कदर आक्रोशित हो उठे कि पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में करीमुद्दीनपुर थाने पर तैनात दीवान सुरेश वत्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?