भारत के प्रधानमंत्री का गाजीपुर का दौरा जनता को कई सौगात

By: Izhar
Dec 29, 2018
340

गाजीपुर- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज गाजीपुर में बहुप्रतीक्षित आगमन हुआ। एक महीना से बडे जोर -शोर से यह प्रचारित किया जा रहा था कि कि भारत के प्रधानमंत्री गाजीपुर को कई सौगात देंगे, लेकिन आज प्रधानमंत्री का गाजीपुर आगमन हुआ तो प्रधानमंत्री ने सर्वप्रथम मंच से भोजपुरी में लोगों का अभिवादन किया। आज बार बार गाजीपुर के लोगों को प्रधानमंत्री ने यह समझाने का प्रयास किया कि चार वर्षों में जितना पूर्वांचल का विकास हुआ है उतना किसी भी सरकार में आज तक नहीं हुआ। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का भाषण पूर्णत: चुनावी भाषण था ।अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार कांग्रेस सहित अन्य बिरोधी दलो पर हमला किया ।गाजीपुर के आरटीआई केंम्पस में जो जो भींड प्रधानमंत्री की वर्ष 2016-17 के रैली में आयी थी उस भीड़ की अपेक्षा आज काफी कम भींड थी। आज के भींड की कई लोगों ने अपने-अपने चश्मे से मूल्यांकन किया किसी ने कहा 40 से 50 हजार तो किसी ने कहा 60 से 70 हजार तो किसी ने कहा कि 1 लाख से लेकर 1लाख 25 हजार, कहा लेकिन   लगभग 60 हजार की भींड थी। वर्ष 2016-17 की भींड और आज की भीड मे एक महत्वपूर्ण अन्तर यह भी था कि 2016-17 की मैदान में उपस्थित भीड गाजीपुर की थी और स्वतः उत्साह पुर्वक आयी थी लेकिन आज की भीड चन्दौली, वाराणसी, जौनपुर, मऊ,वलियां ज ,आजमगढ़ आदि जनपदों से साधन और कुछ ले दे कर बुलाई गयी थी।आज मंच पर वक्ताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,अनिल राजभर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,हरिनारायण राजभर सांसद, सकलदीप राजभर तथा मनोज सिन्हा ही थे। आज के कार्यक्रम का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डा०महेंद्र नाथ पान्डेय को मंच से बोलने का मौका तक नही मिला। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिह ने किया तथा संचालन कृष्ण बिहारी राय व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सारंग जी ने किया। मंचासीन लोगों में डा०संगीता बलवंत, सुनीता सिह, विशाल सिह चंचल, सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?