ट्रक कि चपेट मे आने से अधिवक्ता की दर्दनाक मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

By: Izhar
Dec 21, 2018
313

गाजीपुर: जमानिया ।बाइक सवार अधिवक्‍ता ट्रक की चपेट में आ गयी जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मलसा गांव निवासी सिविल बार के अधिवक्‍ता पारसनाथ राय 52 वर्ष शुक्रवार की सुबह अपने बाइक से गाजीपुर आ रहे थे। तभी सुहवल थाना क्षेत्र के गरुआ मकसूदपुर चट्टी के पास ट्रक की चपेट में आ गये जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों ने ट्रक सहित ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सुहवल थानाध्‍यक्ष राजीव कुमार हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। जिन्‍होने ग्रामीणों को काफी समझाया-बुझाया लेकिन ग्रामीण नही माने। ग्रामीणों की मांग थी कि मौके पर जिलाधिकारी मौके पर आये। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम जमानियां विनय गुप्‍ता भी घटनास्‍थल पर पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक जाम चल रहा था। अधिवक्‍ता की मौत की सूचना मिलते ही सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्‍ताओं ने दुख प्रकट करते हुए शोकसभा की।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?