रेलवे क्रॉसिंग के पास एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 14, 2018
595

सेवराई;  स्थानीय तहसील क्षेत्र के भदौरा रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय   m

जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 6:35 पर अप लाइन से गुजर रही पंजाब मेल ट्रेन भदौरा रेलवे क्रासिंग के पोल संख्या 689/5 के पास चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद लोगों की भीड़ जुट गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी दिलदारनगर ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कपड़े और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव की शिनाख्त प्रमोद कुमार गुप्ता 24 वर्ष पुत्र दया प्रसाद गुप्ता निवासी सतराम गंज बाजार सेवराई के रूप में की गई। परिवारी जनों के अनुसार प्रमोद मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और किसी कारण गुरुवार देर रात से ही घर से गायब हुआ था। प्रमोद की मौत के बाद परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रमोद की पत्नी और एक छोटी बच्ची भी हैं। घटना को लेकर लोगो मे तरह तरह की चर्चा वयाप्त है।इस बाबत जीआरपी दिलदारनगर चौकी इंचार्ज डीपी यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह भदौरा रेलवे स्टेशन के पास पंजाब मेल ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?