मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत पुलिस आरोपियों कि तलाश

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 05, 2018
381

ग़ाज़ीपुर: करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के महेन्द्र गांव मे परिवारिक विवाद के दौरान रविवार को दो पक्षो के बिच मारपीट हो गई जिसमे जुनैद खान पुत्र कबीर खान उम्र 24 वर्ष के शिर मे चोट लगने के बाद परिजन इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गए । हालत बिगड़ता देख डाक्टरो ने बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेज दिया जंहा सोमवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई । लाश के साथ परिजन स्थानीय थाने पंहुच गांव के ही  दो लोंगो शाहिद खानव कयामुद्दीन खान को नामजद करते हुए तहरीर दिया ।पुलिस लाश कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया एवम तहरीर के आधार पर धरपकड़ मे लग गई । जुनैद खान व साहिद खान के परिवार मे काफी दिनो से गाली-गलौज के बाद थप्पड़ चले झगड़ा शांत होने पर अकेले बैठे जुनैद को देख विपक्ष के लोग लाठी डंडे के साथ उस पर टुट पड़े जिसमे किसी ने ( मुसल ) से शिर पर वार कर दिया । हो-हल्ला सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच बिच बचाव कर दोनो पक्षो को अलग किया ।लेकिन गम्भीर चोट लगने व रक्त श्राव होने से जुनैद जमीन पर गिर बेहोशी की हालत मे तड़पने लगा ।आनन-फानन मे परिजन इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गए लेकिन काफी देर बाद भी हालत मे सुधार न होने पर इलाज कर रहे डाक्टरो की सलाह पर ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले जाया गया ।जंहा सोमवार सांय घायल की मौत हो गई । मौत पर बौखलाए परिजन लाश के साथ स्थानीय थाने पंहुच मारपीट करने वाले गांव के ही दो लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दिया।

 जुनैद चार भाईयों व तीन बहनों मे सबसे बडा था। पिता कबीर खान मुबंई मे किसी प्राइवेट कंपनी मे नौकरी करते है। बेटे की मौत से मां मुन्नी का रो-रोकर बुरा हाल हैं।थानाध्यक्ष सुधाकर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों कि तलाश कि जा रही हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?