अज्ञात महिला का शव, मिलने से पूरे क्षेत्र में मचि हड़कंप

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 02, 2018
283

गाजीपुर: करंडा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के गंगा नदी के बीच धारा बालू के रेत टीने के बक्‍से में विवाहिता का शव मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणो ने इसकी सूचना करंडा एसओं जयशंकर सिंह को दे दी। एसओं ने अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन कर शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है महिला का हत्‍या कर शव को टीने के बक्‍शे में भरकर गंगा नदी में बहा दिया गया था। पुलिस ने महिला की पहचान के लिए आस-पास के गांव के ग्रामीणो को भी पहचान के लिए बुलाया लेकिन महिला की पहचान नही हो पायी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?