देवकली ब्लाक के पचरासी गांव में एक युवक को गांव के ही हिस्ट्रीशीटर ने मारी गोली।

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 09, 2025
18

By : रिजवान अंसारी 

गाज़ीपुर  : जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, देवकली ब्लाक के पचरासी गांव में एक युवक को गांव के ही हिस्ट्रीशीटर ने गोली मार दी। ग़नीमत रही कि गोली युवक के पैर में लगी, जिससे उसकी जान बच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम पारसनाथ है, जो सुबह अपने घर से करीब 200 मीटर ही गया था कि तभी गांव का ही रहने वाला हिस्ट्रीशीटर मनीष यादव ने उस पर गोली चला दी।गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल पारसनाथ ने बताया कि उसके रिश्तेदार के घर से एक बाइक चोरी हुई थी, जिसमें मनीष यादव को नामजद किया गया था। तब से मनीष पारसनाथ पर दबाव बना रहा था कि वह अपने रिश्तेदारों से कहकर मुकदमा खत्म करा दे। मैंने कहा कि जब मेरे रिश्तेदारों के पास सबूत हैं तो मैं कैसे मुकदमा खत्म करवा दूं। इसी बात से नाराज होकर मनीष यादव ने मुझ पर गोली चला दी। घायल पारसनाथ ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि हिस्ट्रीशीटर मनीष यादव के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि गांव में फिर कोई ऐसी वारदात न हो। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपी की तलाश जारी है। देखना होगा कि गाज़ीपुर पुलिस इस मामले में कितनी जल्द कार्रवाई करती है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?