जिलाधिकारी ने मोहम्मदाबाद तहसील का किया स्थलीय निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 04, 2025
16

गाजीपुर  :  तहसील मोहम्मदाबाद में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने तहसील मोहम्मदाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रूम, अधिष्ठान एवं अन्य पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फाईलों का रख रखाव अव्यवस्थित ढ़ग से पाये जाने पर  पटल सहायक (आर0के0बाबू ) अशोक तिवारी मु0 बाद का स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश देते हुए कहा कि जबतक इनका संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक वेतन वाधित करने का निर्देश दिया। उन्होने परिसर की साफ सफाई के साथ फाईलों का रख रखाव का निर्देश दिया। उन्होने उपजिलाधिकारी मु0 बाद को निर्देशित किया कि कोई भी लाभार्थी एवं किसान अपनी समस्या लेकर आता है तो तत्काल उनकी बात सुनकर उनके आवेदनों का निस्तारण किया जायेगा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिकायत पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने आफिस के फाइलों के रख रखाव के साथ-साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हुए आवेदकों का तत्काल निस्तारण मौके पर किया जाय।  


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?