मुख्तार अंसारी के होटल गजल के ग्राउंड फ्लोर की 6 दुकानें खुली।

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 01, 2025
263

By : रिजवान अंसारी 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज प्रशासन ने 6 दुकानें खोल दी।

वर्ष 2021 में गैंगस्टर एक्ट के तहत दुकानों को किया गया था कुर्क।

गाजीपुर  : जहाँ मुख्तार अंसारी के होटल पर गजल के ग्राउंड फ्लोर की 6 दुकानें जिला प्रशासन ने खोल दी है।जिसके बाद इन दुकानों के दुकानदारों को राहत मिली है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज प्रशासन ने मुख्तार के होटल गजल के ग्राउंड फ्लोर की 6 दुकानें खोल दी है।वर्ष 2021 में गैंगस्टर एक्ट के तहत होटल गजल के ग्राउंड फ्लोर में स्थित दुकानों को कुर्की की कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया गया था।उस दौरान गैंगस्टर एक्ट के तहत होटल गजल के ग्राउंड फ्लोर की कुल 15 दुकानें  सीज की गई थी।आज सीज की गयी 15 दुकानों में 6 दुकानों को खोला गया,और उन्हें दुकानदारों के सुपुर्द किया गया।बताया जा रहा है कि सीज की गई दुकानों के मामले में सुओरिम कोर्ट ने पिछले मई में खोलने का आदेश दिया था।जिसके बाद आज ये दुकाने खोली गई।जबकि वर्ष 2020 में होटल गजल का फर्स्ट फ्लोर अवैध तरीके से निर्मित होने के चलते बुलडोजर के जरिये ध्वस्त कर दिया गया था।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?