स्कूल में बच्चे को बंद कर चले गए शिक्षक और स्टाफ

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 30, 2025
72

बीएसए ने हेडमास्टर और स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही का दिया निर्देश।

गाजीपुर :  प्राथमिक विद्यालय में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया।स्कूल के शिक्षक और स्टाफ एक बच्चे को बंद कर चले गए।मामला रेवतीपुर ब्लॉक के टौगा प्राथमिक विद्यालय का है।जहाँ स्कूल के शिक्षक और स्टाफ एक बच्चे को स्कूल में  छोड़ ताला बंद कर चले गए।गनीमत थी कि स्कूल की एक खिड़की खुली थी,और बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए।मामले की सूचना तत्काल पुलिस और विभाग के अफसरों को दी गयी।कई घण्टो बाद स्कूल का ताला खोल बच्चे को बाहर निकाला गया।बताया जा रहा है कि बच्चा अपने भाई के साथ स्कूल में आया था,और एक क्लास रूम में सो गया।स्कूल स्टाफ और शिक्षकों ने लापरवाही की और बच्चे को स्कूल में बंद कर चले गये।कई घण्टो बाद डरे सहमे बच्चे को बाहर निकाला गया।फिलहाल बीएसए ने हेडमास्टर और स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया है।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?